Skip to main content
- शंकर जयकिसन-71
-
- पिछले अध्याय में हमने कोमेडियन महेमूद और शंकर
जयकिसन के सहवास का उल्लेख किया था. एक विचार पुनः याद दिलाता हुं. महेमूद ने
बनायी हुयी और जिस में महेमूद हीरो थे वैसी फिल्म एक तरफ है और जिस फिल्मों में
महेमूद ने सहकलाकार या कोमेडियन का रोल किया है वैसी फिल्मे दूसरी तरफ है. जैसे कि
दिल तेरा दिवाना में शम्मी कपूर हीरो था और महेमूद सहकलाकार तथा कोमेडियन था.
दोनों ने फिल्म के शीर्षक गीत दिल तेरा दिवाना है सनम... गीत में एक साथ अभिनय
परोसा था.
- कोमेडियन के रूप में महेमूद ने काम किया हो ऐसी
पहली फिल्म छोटी बहन थी ऐसा कह सकते हैं. इस फिल्म में महेमूद के लिये संगीत
परोसते समय शंकर जयकिसन ने एक प्रयोग किया है. महेमूद को इस फिल्म में दो गीत मिले
थे. संगीतकारों ने एक गीत मुहम्मद रफी से गवाया और दूसरा गीत हेमंत कुमार जैसे कंठ
के स्वामी सुबीर सेन से गवाया. दोनों गीत हिट हुए.
- पहला गीत था मैं रिक्शावाला मैं रिक्शावाला, हुं
चार के बराबर मैं दो टांगवाला... इस गीत को रफी की आवाज मिली. जब कि मैं रंगीला
प्यार का राही, दूर मेरी मंजिल... गीत सुबीर सेन ने गाया. दोनों ही गायकों की आवाज
महेमूद के किरदार पर फिट हुयी.
- यहां और एक बात समज लेनी जरूरी है. बहुत सारे
संगीतकारों ने महेमूद के लिये अक्सर मन्ना डे की आवाज पसंद की थी. शंकर जयकिसन
शायद पहले ऐसे संगीतकार हैं जिन्हों ने मुहम्मद रफी को आजमाया. और आप देखिये कि
छोटी बहन के बाद दूसरे संगीतकार भी महेमूद के लिये रफी की आवाज पसंद करने लगे.
अर्थात् शंकर जयकिसन का प्रयोग कामियाब हुआ. रफीने भी महेमूद के लिये अपनी आवाज को
इस तरह आजमाया कि सुननेवाले रफी को ही महेमूद का पर्याय समजने लगे.
- कित्येक गीतों में महेमूद के डायलोग्स भी रफी ने
प्रस्तुत किये. इस में दो अपवाद है. फिल्म पडोशन (संगीत आर डी बर्मन) के एक चतुर
नार कर के सिंगार में बीच बीच में जो संवाद है वह महेमूद की आवाज है. शंकर जयकिसन
के संगीतमें फिल्म गूमनाम के हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं गीत में भी
महेमूद ने बीच बीच में संवाद प्रस्तुत किये हैं.
- महेमूद अभिनित दूसरी फिल्मों की बात अब हम दुसरे नायकों के साथ करेंगे. और वह
बेहतर रहेगा क्यूं कि ऐसी फिल्मों में दूसरे कलाकार मुख्य भूमिका करते रहे और
महेमूद बीच बीच में कोमेडी करता रहा ताकि टीअर जर्कर (महिला दर्शकों को रुलानेवाली
) फिल्मों में दर्शकों को थोडी सी राहत मिले. आनेवाले अध्याय में हम अन्य कलाकारों
की फिल्मों का आस्वाद लेते रहेंगे.
Comments
Post a Comment