शंकर जयकिसन-55
राज कपूर की फिल्म बरसात से संगीतकार के रूप में कारकिर्द शुरू करनारे शंकर जयकिसन फिल्म मेरा नाम जोकर तक राज कपूर के साथ रहे. राज कपूर की फिल्मों में एक से बढकर एक संगीत परोसा. लेकिन राज कपूर की पहली दो तीन फिल्मों का संगीत परोसते परोसते उन दोनों को ख्याल आ गया कि फिल्म सृष्टि में ऐसी बातें फैल रही है कि अपनी फिल्मों का संगीत राज कपूर स्वयं तैयार करता है, शंकर जयकिसन का तो सिर्फ नाम परदे पर आता है.
अतैव इन दोनों ने 1950 के ईर्दगिर्द ही राज कपूर से बिनती की की हमें बाहर की फिल्मों का भी काम मिल रहा है. अगर आप ईजाजत दें तो हम बाहर की फिल्मों में भी संगीत परोसे. राज कपूर ने यह बिनती का स्वीकार किया. फिर क्या, चंद दिनों में इन दोनों ने दुनिया को दिखा दिया कि वे किस मिट्टी के बने हुए हैं. बाहर की फिल्मों में भी उन का संगीत सुपरहिट साबित हुआ.
शंकर जयकिसन ने चोटि के अदाकारों के अतिरिक्त नये कलाकारों की फिल्मों में भी हिट संगीत परोसा और चोटि के हास्य कलाकारों को भी जबरद्सत संगीत दिया. यहां सिर्फ एक नाम लेते हैं. फिल्म जीवन ज्योति से अभिनय कारकिर्द शुरू करनेवाले शम्मी कपूर के आरंभ की छः सात फिल्में फ्लोप हुयी. उषा खन्ना के संगीत से सजी दिल दे के देखो फिल्म से शम्मी कूपूर कामियाब हुआ और ओ पी नय्यर के संगीत से सजी तुमसा नहीं देखा से उस की कारकिर्द को गति मीली.
इस हालात में जब शम्मी कपूर को एस मुखरजी की जंगली फिल्म को ऑफर मिला तब वह ओ पी नय्यर या उषा खन्ना का सूचन कर सकता था. लेकिन उस ने ऐसा नहीं किया. राज कपूर की फिल्मों में शंकर जयकिसन ने जैसा संगीत परोसा था वह शम्मी कपूर के ध्यान में था. वैसे देखा जाय तो शम्मी कपूर भी संगीत का अभ्यासी था और तबले बजाना जानता था. जैसे कि अभिनेत्री आशा पारिखने कहा है, शम्मी की रगों में रक्त के साथ लयकारी भी दौडती थी.
एस मुखरजी अपने जमाने के कामियाब फिल्म सर्जक थे और उन्हों ने शंकर जयकिसन को पसंद किया. जंगली में शंकर जयकिसन ने ऐसा जबरस्त संगीत परोसा की रातोंरात शम्मी कपूरने चोटि के कलाकारों में स्थान प्राप्त किया. सिर्फ शम्मी कपूर ही नहीं, शंकर जयकिसन ने उस दौर के सभी चोटि के कलाकारों की फिल्मों में जबरदस्त संगीत परोसा. ऐसे कलाकारों में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, देव आनंद, ज्युबिली कुमार के नाम से मशहूर राजेन्द्र कुमार, गुरु दत्त, सुनील दत्त, महेमूद, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, मनोज कुमार और एक फिल्म राजेश खन्ना के साथ की थी. इन सभी कलाकारों की कारकिर्द को शंकर जयकिसन के संगीत ने आगे बढाई थी. अब हम इन सभी कलाकारों की फिल्मों की और उन के संगीत की बातें करेंगे.
Comments
Post a Comment