विनम्रता का साक्षात्कारः दिग्गज गायक बंधु की मुलाखत



पत्रकार होने से पिछले चार दशकों में एकाधिक कलाकार, संगीतकार और साहित्यकारों को मिलने का स्वर्ण अवसर प्राप्त हुआ है. प्रत्येक साक्षात्कार अपने आप में अनुठे थे. आज कल अहमदाबाद में तेरह रात्रिओं का ‘सप्तक संगीत समारोह’ जारी है.

इस समारोह में देश के दिग्गज संगीतकार आये हैं. बनारस घराने के चोटि के गायक बंधु पंडित राजन मिश्रा ऐवम् पंडित साजन मिश्रा भी उपस्थित हुए हैं. हमारे दैनिक ‘गुजरात समाचार’ के लिये इन दोनों महानुभावों को मिलने का अवसर मिला. विश्वप्रसिद्ध होते हुए और अपने घराने के चोटी के कलाकार होते हुए भी यह दोनों अत्यंत विनम्र है.

इन के साथ बैठ कर एकाध घंटे तक भारतीय संगीत की बातें  होती रही. एक क्षण के लिये भी हमें ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि आप विश्वविख्यात कलाकार हैं. हमारे सभी सवालों के जवाब सस्मित देते रहे. बीच बीच में सूचन भी करते रहे कि यह लिखने के लिये नहीं है, सिर्फ आप को समजाने के लिये कह रहे हैं...  यह साक्षात्कार हम सब के लिये, हमेशा हमेशा के लिये यादगार  बन गया.

मेरे साथ हमारे एक रिपोर्टर मीतेश कडिया भी आये थे और यह सभी तसवीरों को जीवंत करनेवाले छबीकार सुरेश मिस्त्री भी साथ थे. इतनी अच्छी तसवीरों के लिये सुरेशजी को धन्यवाद. इस साक्षात्कार के लिये पंडितजीकी पट्टशिष्या और गुजरात युनिवर्सिटी के उपासना विभाग की निर्देशिका डॉक्टर वीराज भट्ट को भी धन्यवाद. इन्हों ने भी सप्तक में राग छायानट गाया और
इस गायन को भी सराहा गया.

Comments